नसीम मलिक बने प्रेस क्लब के महासचिव
हरिद्वार। महानगर रूडकी प्रेस क्लब हरिद्वार उत्तराखंड के वार्षिक चुनाव हुआ जिसमें वीरेंद्र चौधरी अध्यक्ष पद एवं कृष्ण गोपाल उपाध्यक्षपद पर निर्विरोध चुने गए।
वही सचिव एवं महासचिव पद के लिए नगर निगम सभागार में सुबह दस बजे से शुरू होकर दो बजे तक वोटिंग हुई जिसमें 39 वोटो में से 35 वोट पड़े हैं एक घंटे बाद तीन बजे वोटो की गिनती शुरू हुई।
महासचिव पद पर कांटे की टक्कर नसीम मालिक एवं अनवर राणा के बीच हुई और महासचिव पद नसीम मालिक तीन वोट से विजय हुए और सचिव के पद पर मनीष शर्मा 13 वोटो से विजय हुए तथा कोषाध्यक्ष पद पर राव शहजाद ने असलम अंसारी से तीन वोट से बाजी मारी।
चुनाव के नतीजे के बाद नव-निर्वाचित पदाधिकारीयों का पत्रकारों द्वारा फूलमालाओं से स्वागत किया गया।
विजेताओं ने सभी साथियों एवं मतदाताओं का आभार व्यक्त किया