नशा तस्करी पर थाना सिड़कुल, C.I.U. व ड्रग इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम को मिली सफलता, स्कूटी से ले जाई जा रही नशीले इंजेक्शन की खेप के साथ 02 आरोपी दबोचे,इंजेक्शनों की बाज़ारू कीमत करीब पांच लाख रुपए

तस्करों के कब्जे से 4600 नशीले इंजेक्शन बरामद

 

 

“नशे का काला कारोबार करने वाले सभी को एक-एक कर जेल भेजा जाएगा :: एसएसपी हरिद्वार

 

हरिद्वार । माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 को सफल बनाने एवं नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के संबंध में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए कड़े दिशा-निर्देशो पर पूरे जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

तस्करों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही में सिड़कुल क्षेत्र में गठित थाना सिड़कुल एवं C.I.U. की संयुक्त टीम ने कल सोमवार को मुखबिर एवं सर्विलांस की मदद से सूर्य नगर जाने वाले रास्ते से चैकिंग के दौरान स्कूटी में 4600 नशीले इंजेक्शन को अवैध रुप से परिवहन करते हुए रजत सैनी व राहुल कुमार नाम के दो संदिग्ध युवकों को दबोचा। सूचना पर मौके पर पहुंची ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा भी इतनी अधिक मात्रा में इंजेक्शन की तस्करी अवैध होने की पुष्टी की। इंजेक्शन परिवहन करने के बारे में जानकारी करने पर आरोपी कोई वैध दस्तावेज नही दिखा पाए। बरामदगी के आधार पर दोनों आरोपित के खिलाफ थाना सिडकुल ने धारा एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिसको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

error: Content is protected !!