“रानीपुर पुलिस व गौवंश स्क्वाड की संयुक्त टीम अवैध पशु कटान करते हुए 03 अभियुक्तो को किया गिरफतार ” “कब्जे से 210 किलो पशु मांस व अवैध पशु कटान के उपकरण किये बरामद ”

“रानीपुर पुलिस व गौवंश स्क्वाड की संयुक्त टीम अवैध पशु कटान करते हुये 03 अभियुक्तो को किया गिरफतार”

 

“कब्जे से 210 किलो पशु मांस व अवैध पशु कटान के उपकरण किये बरामद ”

 

 

हरिद्वार ‌। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गौकशी/पशुओ के कटान पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वाड उ0नि0 शरद सिंह एवं कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी पुलिस टीमो द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है, आज गौवंश संरक्षण स्क्वाड टीम एवं रानीपुर पुलिस टीम को मुखबिर खास ने सूचना दी कि ग्राम सलेमपुर में तौफीक नाम व्यक्ति व उसके 02 साथी अपने घेर में अवैध पशुओ का कटान कर रहे है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीमो द्वारा सलेमपुर स्थित घेर में पहुंचकर छापेमारी की गयी, तथा मौके पर अभियुक्त तौफीक तथा साजिद एवं अनीश पुत्र हनीफ निवासी ग्राम सलेमपुर को पशु मांस काटते हुए गिरफ्तार किया गया, तथा मौके पर गिरफ्तार अभियुक्तगणों के कब्जे से कुल 210 किलो पशुमांस व अवैध पशु कटान के उपकरणो की बरामदगी की गयी । 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों तौफीक, साजिद, व अनीश उर्फ उपरोक्त के विरूद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय में पेश किया जायेगा ।

मंत्र उच्चारण के बीच विधि-विधान से खुले ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट।,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भी बने कपाट खुलने के साक्षी।, सबसे पहली पूजा प्रधानमंत्री के नाम हुई सम्पन्न। ,हर हर महादेव के उदघोष से प्रफुल्लित हुई बाबा केदार की नगरी।

दादूपुर गोविंदपुर में अवैध प्लास्टिक के कारखानों से निकलते हुए धुएं से स्थानीय निवासीयो का जीना दुश्वार प्लास्टिक गुल्ला कारखानों अवैध लघु उद्योगों से निकलते जहरीले धुएं से प्राकृतिक पर पड़ रहा है इसका प्रभाव स्थानीय निवासियों का जीना हुआ दुर्बल आखिर कब मिलेगी इससे निजात रिहायशी इलाकों में कबाड़ और गुल्ला भट्टी का ज़हरीला धंधा, प्रदूषण विभाग मौन”

error: Content is protected !!