बीएसपी मेयर प्रत्याशी उस्माना के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन, पहुंचा जनसैलाब, कहां विकास किया है विकास करेंगे
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव में उतरे बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद प्रत्याशी वरिष्ठ समाजसेवी सुलेमान बट की भाभी श्रीमती उस्माना ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ बाबू नईम कुरैशी ने मिलकर परंपरागत ढंग से फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन में बड़ी संख्या में संगठन समर्पित कार्यकर्ता मौजूद भी रहे। वही बाबू नईम कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि बदलाव की हवा देखने को मिल रही है और जिस तरह बीएसपी मेयर प्रत्याशी श्रीमती उस्माना के उद्घाटन में जनसैलाब उमड़ है उससे प्रतीत होता है
कि बदलाव निश्चित है। और श्रीमती उस्माना को बड़ी संख्या में जनता वोट कर मेयर के रूप में नगर निगम में भेजने का काम करेगी। वरिष्ठ समाजसेवी उस्मान बट ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने उनकी भाभी श्रीमती उस्माना को मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजा है और आज ऊंची सड़क ज्वालापुर मे मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा सर्वसमाज के हितों को सर्वोपरि रखने वाली पार्टी है, जो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के सिद्धांत पर कार्य करते हुए बाबा साहेब के मिशन को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा पार्टी ने अपने कार्यकाल में जनता की अनदेखी की है और जो जनता के बीच विकास करना था उस पर खरा न उतरकर केवल जनता को वोट बैंक समझा है। उन्होंने कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के मेयरो ने नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा दिया है। दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर आरोप पर आरोप लगाकर जनता का उत्पीड़न किया है। आम जनता के दुख दर्द का कोई ख्याल नहीं रखा गया है। आम जनता अपने कार्य को लेकर जगह-जगह भटकने को मजबूर रही है। उन्होंने कहा कि अगर बहुजन समाज पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती उस्मान को जनता अपना आशीर्वाद देती है और उन्हें जिताकर मेयर बनाकर नगर निगम में भेजती है तो वह अधूरे कार्य को पूर्ण करने की भावना से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को हर एक गली मोहल्ले में पहुंचने पर प्राथमिकता दी जाएगी। बिजली, पानी, सीवर, नाली आदि की समस्याओं के समाधान निकाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल विकास करना है सर्वसमाज को साथ लेकर चलना है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए बहुजन समाज पार्टी चीन्ह निशान हाथी की प्रत्याशी श्रीमती उस्माना के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का जनता से आह्वान किया है।