आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश

आगामी उर्स मेले के दृष्टिगत ज़िलाधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने किया कलियर मेला क्षेत्र का निरीक्षण अधीनस्थ अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

पिरान कलियर शरीफ। आगामी उर्स मेला पिरान कलियर को सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आज मयूरदक्षितजि लाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल हरिद्वार द्वारा पिरान कलियर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया साथ ही कलियर थाने की प्रस्तावित भूमि का अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भौतिक निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विशेष रूप से यातायात व्यवस्था, सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन, साफ–सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने यह भी निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाए तथा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की, क्षेत्राधिकारी रुड़की, थानाध्यक्ष कलियर के साथ-साथ पुलिस एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हरिद्वार तहसील सभागर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 19 समस्याएं एवं मांग दर्ज कराई गई, जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराने के लिए आदेशित किया गया।

नववर्ष की तैयारियों के बीच चौतरफा मुस्तैद है हरिद्वार पुलिस ,कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सड़कों पर उतरी जनपद पुलिस ,बॉर्डर पर नाके लगाकर की जा रही है सघन चैकिंग विभिन्न आयोजनों की भी की जा रही है निगरानी

error: Content is protected !!