राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर कि समिति गठन कासिम अली चुने गए अध्यक्ष
गढ़ मीरपुर । राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर में समिति का गठन किया गया। सर्वसम्मति से कासिम को विद्यालय प्रबंध समिति का अध्यक्ष चुना गया। समिति गठन प्रक्रिया विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें अभिभावकगण, शिक्षकगण तथा विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोग मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि समिति का गठन शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद कासिम ने कहा कि वे विद्यालय के सर्वांगीण विकास और बच्चों की पढ़ाई-लिखाई को प्राथमिकता देंगे। साथ ही विद्यालय में आवश्यक सुविधाओं की कमी को पूरा करने के लिए विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर कार्य करवाया जाएगा। ग्रामवासियों ने कासिम को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता और बेहतर होगी तथा बच्चों को सुविधाजनक वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा।
इस मौजूद राव मुजीब खां , मोहम्मद कुरैशी, शाहरुख , पूर्व अध्यक्ष गुलाम फरीद, हसनैन, शाहबाज खान, फारूक खान, मुर्तजा, डॉ समीर खां, प्रधानाध्यापिका श्रीमती अनुरागिनी चौहान, मास्टर संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।