झिड़ियान ग्रांट में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के सत्संग का आयोजन संत शिरोमणि गुरु रविदास ने भेदभाव दूर करने के लिए भारत में अवतार लिया था: सुबोध राकेश

 

 

 

झिड़ियान ग्रांट में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के सत्संग का आयोजन

संत शिरोमणि गुरु रविदास ने भेदभाव दूर करने के लिए भारत में अवतार लिया था: सुबोध राकेश

कलियर । झिड़ियान ग्रांट में गुरु रविदास सत्संग का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेता सुबोध राकेश ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास ने भेदभाव दूर करने के लिए भारत में अवतार लिया था।गुरु रविदास भारत में 15वीं शताब्दी के एक महान संत, दर्शनशास्त्री, कवि, समाज-सुधारक थे इस मौके पर महात्मा अवनेश दास जी,महात्मा राजेश दास जी,महात्मा मेघराज दास जी,महात्मा बब्लू दास जी,महात्मा बीरम दास जी,महात्मा राज कुमार दास जी,महात्मा मेहर सिंह जी, जाति राम जी, मुख राम मास्टर जी, कवर पाल जी,विजय पाल जी, तेजपाल जी, जोगेंद्र दास जी, मांगे राम जी, पृथ्वी दास जी, अनुराग जी, राहुल जी, सावन जी, अभिनव जी, नितिन जी, इसकन जी आदि लोग मौजूद रहे।

चाइनीस मांझा बेचने वालों की खैर नहीं, चाइनीस मजा बेचने वालों की पुलिस ने कटी पतंग , SSP हरिद्वार के निर्देशन में गहनता से चलाया गया चाइनीज़ मांझे के जब्तिकरण का चैकिंग अभियान, कोतवाली ज्वालापुर, सिडकुल एवं थाना कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज ,शहर कोतवाली क्षेत्र में दो के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में चालान

error: Content is protected !!