सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिलदार अब्बासी : हरिद्वार । निदेशालय यातायात के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय के आदेशानुसार सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्राधिकारी यातायात सुश्री नताशा सिंह एवम अपर उपनिरीक्षक यातायात श्री प्रदीप कुमार सिंह तथा अपर उप निरीक्षक यातायात अमरवीर द्वारा छात्र एवं छात्राओं को यातायात संबंधी सभी जानकारियां प्रदान की गई उनको बताया गया कि दुपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाए हेलमेट का प्रयोग करें,
वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करे, नाबालिग द्वारा वाहन ना चलाया जाए आदि उनको ट्रैफिक आई ऐप, गोल्डन आवर, गुड सेमीरिटन ,ट्रैफिक साइन और ट्रैफिक रूल्स आदि के विषय में भी बताया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती को क्षेत्राधिकारी सुश्री नताशा सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
प्रधानाचार्य श्री अजय सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं कार्यक्रमके अंत में प्रदेश निरीक्षक विद्या भारती डा० विजयपाल सिंह द्वारा छात्र एवं छात्राओं के उज्जवल भविष्य को देखते हुए उन्हें यातायात से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
उक्त कार्यक्रम में अध्यापक भूपेंद्र सिंह एवं विजय जी का भी अहम योगदान रहा।