वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शबाना को मिला बल्ला निशान, कि जनता से वोट की अपील

वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय सभासद प्रत्याशी शबाना को मिला बल्ला निशान, कि जनता से वोट की अपील

 

रुड़की। नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिलने के बाद सभी प्रतयाशी चुनाव प्रचार के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं। वही

रुड़की नगर निगम वार्ड नंबर 4 से निर्दलीय मजबूत प्रत्याशी श्रीमती शबाना पत्नी शहजाद अली चुनावी मैदान में हैं। जिन्हें चुनाव चिन्ह बल्ला मिला है। प्रत्याशी पति शहजाद अली ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। और जनता के सुझाव से ही वह चुनाव लड़ रहे हैं। और उन्हें बल्ला का निशान मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी हमेशा मानसा सेवा करने की रही है। इसी रूप को देखते हुए वार्ड नंबर 4 की जनता ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे वह सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ सके और वार्ड नंबर 4 में सरकारी योजनाओं के तहत सभासद के रूप में विकास कर सके। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली दिनांक 23 जनवरी निर्दलीय प्रत्याशी सभासद के चिन्ह निशान बल्ला पर मोहर लगाकर विजई बनाएं। जिससे नगर निगम रुड़की के वार्ड नंबर 4 में चहुंमुखी विकास हो सके।

यूसीसी में प्रतिदिन औसत 1634 विवाह पंजीकरण,समान नागरिक संहिता के तहत विवाह पंजीकरण ने पकड़ा जोर,उत्तराखण्ड में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ी। 6 महीने से बढ़ाकर की गई 1 साल, नागरिकों में उत्सव

ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही।, प्रशासनिक अधिकारियों से एक साथ कराई गई जनपदभर में छापेमारी। छापेमारी के दौरान कई शराब की दुकानों में पाई गई ओवर रेटिंग व अन्य अनियमित्ताऐं।

error: Content is protected !!