सीपीएम प्रत्याशियों ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया, जनता सेक वोट की अपील

 

देहरादून । कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्सवादी) माकपा के नगर निगम देहरादून के चुनावों में प्रत्याशियों जिनमें श्रीमती प्रेमा गढ़िया वार्ड नंबर 5 धोरन खास क्षेत्र में रैली निकाल कर डोर टू डोर जनसंपर्क किया

वहा सीपीएम प्रत्याशी  प्रेमा गढ़िया ने जनता से अपने पक्ष में वोट डलने की अपील की इसी बीच प्रेमा गढ़िया कर जनता ने फूलमालाओं से स्वागत किया और उनके पक्ष में वोट डालने का आश्वासन दिया।

वही सीपीएम प्रत्याशी ने कहा है कि यदि जनता हमें चुनकर भेजती है तो चौमुखी विकास कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा

यह रैली सीपीएम प्रत्याशी के घर तरली कंडोली से शुरू कर मयूर विहार , ब्रम्हा वाला , चिड़ोवाली , सौंदोवाली, धोरण खास से होते हुए वापस प्रेमा गढ़िया के घर पर आ के समाप्त हुई । इस अवसर पर माकपा के राज्य सचिव मंडल के सदस्य लेखराज , चुनाव संयोजक एडवोकेट शंभू प्रसाद मंगाई , दी,ए,वी के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष अभिषेक भंडारी ,सीटू के जिला कमेटी सदस्य नरेंद्र सिंह , उदय राम मंगाई , मंजू , शैलेन्द्र परमार , हिमांशु चौहान , एस,एस, नेगी ,हरीश कुमार ,सोनू कुमार ,श्रीमती किरण आदि बड़ी संख्या में क्षेत्र के महिला पुरुष उपस्थित थे रैली जिधर से निकली लोग जुड़ते चले गए ।

नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी, जिससे पूरे क्षेत्र में भाईचारे और उल्लास का माहौल बना हुआ है,मास्टर दिलीप कुमार की अगुवाई में हिंदू मुस्लिम गंगा-जमुनी तहजीब की एक शानदार मिसाल देखने को मिली

फाइनेंस कर्मी से डेढ़ लाख की लूट करने वाले सिडकुल पुलिस ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार,हरिद्वार पुलिस ने किया फाइनेंस कर्मी से लूट का खुलासा गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने झौंका पुलिस पर फायर

error: Content is protected !!